क्या ChatGPT लोगों की नौकरी खा जाएगा?-sandeepmarketer

क्या ChatGPT लोगों की नौकरी खा जाएगा?-sandeepmarketer

sandeepmarketer
0

आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस आने वाले कुछ सालों के अंदर भारत में काफी नौकरियों की जगह ले लेगा तो आखिर चले जानते हैं कि क्या आपकी Job Chat GPT छीन सकता है?

ai chat job hindi
Chat GPT jobs 


Chat GPT  क्या है? 

Chat GPT ए टूल है जो की Open AI  द्वारा बनाए गए AI chat Tool हैं जिसमें आप अपने सवालों के जवाब ढूंढ

सकते हैं लेकिन यह गूगल की तरह रियल टाइम में उस सवाल का जवाब नहीं दे पा रहा है.


Chat GPT  के CEO ने कई हैरान करने वाली बात

The Atlantic को दिए गए इंटरव्यू में सैम ने कहा कि कई लोग ऐसा कह रहे हैं कि AI का इम्पैक्ट अच्छा होगा

और इससे नौकरी पर कोई असर नहीं पड़ेगा. लेकिन ऐसा नहीं है. उन्होंने कहा कि AI आने वाले समय में अहम

भूमिका निभाते हुए कई लोगों की नौकरी खा जाएगा. सैम ने कहा कि उनकी कंपनी Chat GPT से भी खतनाक

AI टूल बना सकती है लेकिन लोग इसके लिए तैयार नहीं हैं. सीईओ ने कहा कि आने वाले समय में इंसानों के

साथ-साथ AI टूल्स भी एक्सिस्ट करेंगे जो सारे काम कर सकते हैं.


किन लोगों की आखिर Chat GPT Job खा  जाएगा

  • टेक नौकरियां जैसे कोडिंग और कंप्यूटर इंजीनियरिंग

  • पत्रकारिता, विज्ञापन और कंटेंट राइटिंग जैसी मीडिया नौकरियां

  • कानूनी नौकरियां जैसे पैरालीगल और लॉ असिस्टेंट

  • मार्केट रिसर्च एनालिस्ट नौकरियां

  • फाइनेंस और ट्रेडिंग नौकरियां

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top