एलोन मस्क बना रहे हैं Ai Chat Bote पुरी जानकारी- Sandeepmarketer

एलोन मस्क बना रहे हैं Ai Chat Bote पुरी जानकारी- Sandeepmarketer

sandeepmarketer
0

पिछले कुछ महीनों से टेक्नोलॉजी की दुनिया में Chat GPT खूब चर्चा हो रही है, इसके बाद हर एक कंपनी अपना Ai चैट बोर्ड बना रही हैं जैसे कि गूगल अपना गूगल बर्ड लांच किया। 

Elon Musk Ai Chat GPT शुरुआत

Elon musk ai chat bote


दुनिया के सबसे अमीर इंसान एलोन मस्क भी एक एआई चैट बोट बनाने के लिए रिसर्चर से बात कर रहे हैं, जिसमें वह अपना खुद का हाई जैक बोर्ड  बनाने की तैयारी कर रहे हैं। 


गूगल की अल्फाबेट कंपनी में काम करने वाले Igor Babuschkin ने इस्तीफा दे दिया है और एलोन मस्क अपनी टीम में इनको शामिल कर रहे हैं।


तो आपकी जानकारी के लिए बता दें की एलन मस्क ने 2015 में सिलिकॉन वैली निवैशक सैम आल्टमैन के साथ Opean ai स्टार्टअप की शुरुआत की थी, और इसी स्टार्टअप में चैट जीपीटी को बनाया है, कुछ समय के बाद 2018 में एलन ने छोड़ दिया था।


एलोन मस्क और बाबुस्किन एक नए प्रोजेक्ट की बात कर रहे हैं, एक रिपोर्ट के अनुसार बाबू स्कीन नए मस्क के इस प्रोजेक्ट के लिए कोई डॉक्यूमेंट पर हस्ताक्षर नहीं किए। 


चीन कि baidu startup Ai Chat Bote बनाने की तैयारी कर रहे हैं, स्टार्टअप के सीईओ को कहना है कि जल्द ही हम इसे मार्केट में लांच करने वाले हैं। 


सारांश-

आज के इस आर्टिकल में जाना कि एलोन मस्क अपना एक एयरपोर्ट बनाने की तैयारी कर रहे हैं।


-:आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद:-


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top